Monday, 14 October 2019

Birds


Our hearts are always bumping against the rib cages
trying to break free of the confinement
because they don't belong to us,
the belong to someone else.
The heart wants what it wants,
because it is like a foolish bird,
that wants to rejoin it's kingdom
whose master is the sky.
In its eagerness to freedom,
it forgets about the parasites that live
in the sky; ready to use them,
abuse them, break them and swallow them.
But the foolish bird, like our heart
knows it's nest is waiting,
waiting to be occupied
to fill to empty hole in somebody's chest

1 comment:

  1. पक्षी
    हमारे दिल हमेशा पंजर में फड़फड़ा कर टकराते रहते हैं
    कोशिश करते हैं उसकी पकड़ से आज़ाद होने की
    क्योंकि वो हमारे नहीं होते
    वो किसी और के होते हैं
    वो स्वेच्छा से जीते हैं
    क्योंकि वो एक नादान पक्षी की तरह
    अपना वो साम्राज्य ढूँढ़ते हैं
    जिसका स्वामी है खुला आसमान
    आज़ादी की तत्परता में
    वो उन अपदूतों को भूल जाते हैं
    जो आसमान में आज़ाद रहते हैं
    पक्षियों का स्तेमाल करने के लिये
    उनको अपशब्द कहने, नीचा दिखने
    और निगलने के लिये
    लेकिन हमारे दिल की तरह नादान पक्षी भी
    जानते हैं कि राह देख रहे हैं उनके घोंसले
    भर जाने के लिये
    वैसे ही जैसे छाती का घाव।
    ~ अंजोरा खत्री
    ( your Poetry is beautiful Anjora)

    ReplyDelete